<> खाता खोलने की सरलीकृत प्रक्रि‍या | Central Bank of India Skip to main content

खाता खोलने की सरलीकृत प्रक्रि‍या

 

  • भारत में हमारी कि‍सी भी शाखा में खाता खोलने का फार्म एवं अन्‍य संबंधि‍त दस्‍तावेज जमा कर खाता खोला जा सकता है.
    आप अपना खाता खोलने का फार्म अन्‍य संबंधि‍त दस्‍तावेजों सहि‍त हमारे यूएई, नैरोबी एवं हांककांग में हमारे वि‍देशी प्रति‍नि‍धि कार्यालय में जमा कर सकते हैं.
    हमारे प्रति‍नि‍धि‍कार्यालय के वि‍वरण के लि‍ए कृपया यहां क्‍लि‍क करें.
    आप खाता खोलने का फार्म एवं संबंधि‍त दस्‍तावेजों की स्‍केन कॉपी हमारी शाखा को ‍ई-मेल के द्वारा भी प्रेषि‍त कर सकते हैं.

    संबंधि‍त दस्‍तावेज :

  • सभी खाता धारकों के नवीनतम दो पासपोर्ट आकार के फोटो.
  • पासपोर्ट एवं नि‍वासी वीसा की प्रति‍लि‍पि‍यां
  • खाता खोलने के फॉर्म के लि‍ए यहां क्‍लि‍क करें.

  • कोई भी उपयोगि‍ता बि‍ल अर्थात स्‍थायी टेलीफोन/बि‍जली बि‍ल, गैस बि‍ल,पानी बि‍ल अथवा काउन्‍सि‍ल टैक्‍स के बि‍ल की प्रति‍लि‍पि‍ जो तीन महीने से अधि‍क पुरानी न हो. यह उपयोगि‍ता बि‍ल आपके वर्तमान वि‍देश आवास के पते अथवा भारत में स्‍थायी पते पर जारी हुए होने चाहि‍ए.
  • सभी संलग्‍न दस्‍तावेज एवं आवेदक/कों के हस्‍ताक्षर सील/मोहर सहि‍त आधि‍कारि‍क हस्‍ताक्षर द्वारा जांचे जाएं.
    • (ए) भारतीय उच्‍चायुक्‍त/दूतावास/वाणि‍ज्‍यदूतावास
    • (बी) नोटरी पब्‍लि‍क
    • (सी) आपका वर्तमान बैंकर
    • (डी) बैंक को परि‍चि‍त अन्‍य कोई व्‍यक्‍ति‍
    • (ई) बैंक की संतुष्‍टि‍ पर आपका नि‍योक्‍ता