<> इंटरनेट बैंकिंग | Central Bank of India Skip to main content

इंटरनेट बैंकिंग

  • अवलोकन

    इंटरनेट बैंकिंग अपने ग्राहकों को चौबीसों घंटे 'कहीं भी' बैंकिंग सेवाएं प्रदान करता है. यह ग्राहकों को बिना शाखा में जाए, कहीं भी केवल माउस के एक क्‍लिक पर विभिन्न बैंकिंग सेवाएं (पूछताछ, खाता खोलना / बंद करना, चेकबुक, निधि अंतरण, ऑनलाइन टैक्स और उपयोगिता सेवाओं के भुगतान इत्‍यादि) का लाभ उठाने की सुविधा प्रदान करता है. हमारी वेबसाइट को ई-भुगतान, जैसे जीएसटी का भुगतान, अप्रत्यक्ष कर (उत्पाद शुल्क और सेवा कर), प्रत्यक्ष कर, और विदेश व्यापार महानिदेशालय के लाइसेंस शुल्क के ऑनलाइन भुगतान आदि की सुविधाएं प्रदान करने के लिए सरकार की विभिन्‍न वेबसाइट के साथ एकीकृत किया गया है.

    1. रिटेल ग्राहक:  यह सुविधा वैयक्‍तिक इंटरनेट बैंकिंग के रूप में जानी जाती है जो सभी व्‍यक्‍तियों को अपने खातों को ऑनलाइन परिचालित करने के लिए है. इसके निम्नलिखित सुविधाओं के साथ उपलब्ध है.
      • केवल देखने की सुविधा: यह बिना किसी लेन-देन की सुविधा के केवल खाता संबंधी जानकारी हेतु सक्षम है.
      • देखें और ऑनलाइन भुगतान: इसमें केवल देखने एवं ऑनलाइन कर और बिल भुगतान की सुविधा उपलब्ध है.
      • पूर्ण लेनदेन अधिकार: इसमें सभी प्रकार की निधि अंतरण एवं जानकारी की सुविधा उपलब्ध है.
    2. व्यावसायिक ग्राहक: व्‍यावसायिक आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए कॉर्पोरेट इंटरनेट बैंकिंग के रूप में जानी जाने वाली इस सुविधा को हमारे व्‍यावसायिक ग्राहकों के लिए अपने व्यवसाय को आसानी से चलाने के लिए डिज़ाइन किया गया है. यह सुविधा मेकर/चेकर, बल्क अपलोड आदि जैसी सुविधाएँ प्रदान करती है.
  • इंटरनेट बैंकिंग में पंजीकरण के लिए:

    • आवेदन पत्र डाउनलोड करें (यहां क्लिक करें)
    • फॉर्म भरकर होम ब्रांच में जमा करें.
    • शाखा द्वारा इंटरनेट बैंकिंग सुविधा समर्थित करने के पश्‍चात बैंक की इंटरनेट बैंकिंग वेबसाइट पर जाएँ: https://www.centralbank.net.in में 3 सरल चरणों में ऑनलाइन लॉगिन पासवर्ड सृजित करें.

     

    चरण 1

    रिटेल ग्राहक वैयक्‍तिक इंटरनेट बैंकिंग लिंक के माध्यम से इंटरनेट बैंकिंग वेबसाइट पर लॉग इन कर सकते हैं.

    चरण दो

    उपयोगकर्ता आईडी (सीआईएफ) और अतिरिक्त प्रमाणीकरण विवरण दर्ज करें:

    चरण 3

    पंजीकृत मोबाइल नंबर दर्ज करें और वन टाइम पासवर्ड प्राप्त करने के लिए जनरेट पर क्लिक करें. ओटीपी का उपयोग करके तुरंत एक नया पासवर्ड सृजित करें.

     

    • लॉगिन करने के पश्‍चात लिंक विकल्प के माध्‍यम से ट्रांजेक्शन पासवर्ड सृजित कर हमारी सेवाओं का उपयोग प्रारंभ करें.
  • हमारे बैंक की इंटरनेट बैंकिंग में निम्नलिखित सुविधाएं उपलब्ध हैं और हम लगातार और सेवाएं जोड़ रहे हैं:

    1. ऑनलाइन जमा खाता खोलना
    2. निधि अंतरण : स्‍वयं के खाते में, अपने बैंक में, एनईएफटी/आरटीजीएस/आईएमपीएस के माध्यम से अन्‍य बैंकों में. 
    3. कर भुगतान.
    4. बिलों/रिचार्ज/शुल्क आदि का ऑनलाइन भुगतान.
    5. आस्‍बा के माध्‍यम से आईपीओ हेतु ऑनलाइन आवेदन. 
    6. डीमेट पूछताछ.
    7. ऑनलाइन आधार पंजीकरण.
    8. बहु उपयोगिता शुल्क संग्रह.
    9. आईटीआर विवरणी की ई-फाइलिंग.
    10. लेनदेन को सुरक्षित करने के लिए लेनदेन प्रोफ़ाइल सेटिंग (सेवाओं और लाभार्थियों की सीमाएं).
    11. एनईएफटी/आईएमपीएस/आरटीजीएस अंतरण.
    12. एटीएम कार्डों की हॉटलिस्टिंग / नियंत्रण.
    13. ऑनलाइन लॉकर अनुरोध.
    14.  पीएमजेबीवाई/पीएमएसबीवाई के लिए पंजीकरण.
    15.  अटल पेंशन योजना के लिए पंजीकरण.
    16. पीएमएनआरएफ दान.
    17.  चेक बुक अनुरोध.
    18.  चेक रोकने हेतु अनुरोध. 
    19. साईं बाबा दान.
    1. इंटरनेट बैंकिंग वेबसाइट के लिए, संचार के दौरान डेटा को एन्क्रिप्ट करने के लिए https (256 बिट सिक्योर सॉकेट लेयर) कार्यान्‍वित किया गया है.
    2. हमारी इंटरनेट बैंकिंग वेब साइट को प्रमाणित करने के लिए एसएसएल प्रमाणपत्र में विस्तारित सत्यापन किया गया है. 
    3. इंटरनेट बैंकिंग वेबसाइट पर पासवर्ड दर्ज करने के लिए वर्चुअल कीबोर्ड उपलब्ध हैं.
    4. लेनदेन करने के लिए दूसरे स्तर के प्रमाणीकरण के रूप में ग्रिड कार्ड/डिजिटल हस्ताक्षर प्रमाणपत्र/ओटीपी उपलब्ध है.
    5. इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से ग्राहक प्रोफाइल में पंजीकृत मोबाइल नंबर नहीं देखा जा सकता.
    6.  वेबसाइट पर नियमित रूप से सुरक्षा ऑडिट और जांच की जाती है.
    7. लॉग-इन स्क्रीन से पहले इंटरनेट बैंकिंग पर ग्राहकों को फ़िशिंग से बचने के लिए सुरक्षा युक्तियों के माध्यम से ग्राहकों को जागरूक किया जाता है.
    8. फ़िशिंग हमलों के प्रति सावधान रहने के लिए इंटरनेट बैंकिंग ग्राहकों को एसएमएस अलर्ट भेजे जाते हैं.
    9.  उपयोगकर्ता प्रोफ़ाइल सीमा सेटिंग जैसे प्रति लाभार्थी लेनदेन राशि, सेवाओं के लिए लेनदेन सीमा उपलब्‍ध है.
    10. लेनदेन व्यवहार में परिवर्तन के लिए प्रमाणीकरण के दूसरे स्तर के रूप में सुरक्षा प्रश्न.
    11. उपयोगकर्ता द्वारा तीन गलत प्रयासों के बाद पासवर्ड लॉक होना.
    12.  खाता संख्या का चयन और किसी खाते को केवल देखने के लिए बदलने की सुविधा.
  •  
     
    इंटरनेट बैंकिंग क्‍या है ? 

    इंटरनेट बैंकिंग हमारे बैंक के पंजीकृत ग्राहकों को वेबसाइट के माध्‍यम से बैंकिंग सेवाएं उपलब्‍ध कराती है. 

    सेन्‍ट्रल बैंक ऑफ इंडिया की इंटरनेट बैंकिंग वेबसाइट क्‍या है ?

    https://www.centralbank.net.in के माध्‍यम से इंटरनेट बैंकिंग सेवाएं उपलब्‍ध हैं. 

    वेबसाइट के माध्‍यम से एमएसएमई के लिए किस प्रकार की इंटरनेट बैंकिंग सेवाएं उपलब्‍ध हैं ?

    स्‍वामित्‍व वाले प्रतिष्‍ठानों के लिए वैयक्‍तिक इंटरनेट बैंकिेंग सुविधा उपलब्‍ध है. यह सुविधा तीन विकल्‍पों (केवल देखने के लिए, कर भुगतान, पूर्ण लेन देन अधिकार) में उपलब्‍ध है. अन्‍य सभी व्‍यावसायिक गतिविधियों के लिए कॉर्पोरेट इंटरनेट बैंकिंग उपलब्‍ध है. यह सुविधा तीन मोड ( केवल देखने के लिए, कर भुगतान, पूर्ण लेन देन अधिकार) में  उपलब्‍ध है. 

    ये दो इंटरनेट बैंकिंग सेवाएं कैसे भिन्‍न हैं ?

    वैयक्‍तिक इंटरनेट बैकिंग एकल व्‍यक्‍ति द्वारा परिचालित की जाती है, जिसमें सभी लेन देन उसके लेन देन पासवर्ड एवं प्रमाणीकरण के दूसरे कारक ( ग्रिड / ओटीपी / डिजिटल हस्‍ताक्षर) के प्रयोग से प्रमाणित किए जाते हैं. कॉर्पोरेट इंटरनेट बैंकिंग को विभिन्‍न उपयोगकर्ताओं जैसे मेकर, चेकर आदि के उपयोग के लिए  विन्‍यासित किया जाता है. 

    रिटेल ग्राहक इंटरनेट बैंकिंग वेबसाइट में वैयक्‍तिक इंटरनेट बैंकिंग लिंक के माध्‍यम से लॉग-इन कर सकते हैं. 

    services-different-img

    The transaction amount for the personal Users are as follows

    Corporate Internet Banking
    Central Bank offers the net banking facility for the corporate customers also.
    corporate-internet-banking-img
    यह सुविधा किस प्रकार पंजीकृत की जाती है ?

    वर्तमान में पंजीकरण केवल आवेदन पत्र के आधार पर शाखाओं के माध्‍यम से उपलब्‍ध है. शाखा ग्राहक के लिए सुविधा विन्‍यासित कर उनको उपयोगकर्ता आईडी उपलब्‍ध कराती है. सुविध के विन्‍यासित होने के पश्‍चात ग्राहक ऑन लाइन पासवर्ड सृजित कर सकता है एवं इस सुविधा का उपयोग प्रारंभ करता है. विन्‍यासित होने के पश्‍चात ग्राहक स्‍वयं सेवा मोड में इस सुविधा का उपयोग कर शाखा पर निर्भरता कम हो जाती है. 

    1. वैयक्‍तिक ग्राहकों को उपयोगकर्ता आईडी( सीआईएफ) एवं पंजीकृत मोबाइल नंबर प्रविष्‍ट करने की आवश्‍यकता होती है.

    aa

    bb

    2. कॉर्पोरेट ग्राहकों के लिए आवश्यक है कि वे कॉर्पोरेट आईडी (नॉन पर्सनल सीआईएफ), पर्सनल सीआईएफ एवं रजिस्टर्ड मोबाइल नं प्रविष्ट करें. 

    cc

    वैयक्‍तिक इंटरनेट बैंकिंग में क्‍या सुविधाएं हैं ? 

    इंटरनेट बैंकिंग सेवाएँ अंग्रेजी और हिन्दी सहित कुल 11 क्षेत्रीय भाषाओं में उपलब्ध है. इसके अंतर्गत 45 सेवाएँ तथा 140 कार्यविधियाँ है, जो रिटेल और कॉर्पोरेट ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करती है. व्यक्तिगत इन्टरनेट बैंकिंग की कुछ महत्वपूर्ण सेवाएँ निम्नानुसार है: 

    1. अपने खाते के जमा शेष की जांच करें और खाता विवरणी डाउनलोड करें. कस्टमाइज्ड खाता विवरणी के सृजन की सुविधा एक विशेष सुविधा है जिसमें ग्राहक सृजित खाता विवरणी में सम्‍मिलित किए जाने वाले वांछित फील्‍ए का चयन कर सकता है.
    2. कर भुगतान
    3. आईपीओ का ऑनलाइन आवेदन
    4. ऑनलाइन आधार पंजीकरण
    5. क्रेडिट कार्ड का ऑनलाइन भुगतान
    6. बहु उपयोगिता फीस संग्रह
    7. आईटीआर रिटर्न की ई-फाइलिंग
    8. लेन-देन प्रोफ़ाइल सेटिंग
    9. सावधि जमा खाता मॉडलिंग और खोलना
    10. डीमैट पूछताछ
    11. निधि अंतरण : अपने खाते में, बैंक के अंदर, अन्‍य बैंकोंमें नईएफटी/आरटीजीएस/आईएमपीएसएल के माध्यम से
    12. एटीएम कार्डों की हॉटलिस्टिंग
    13. ऑनलाइन लॉकर अनुरोध
    14. पीएमजेबीवाय / पीएमएसबीवाय के लिए पंजीकरण 
    15. अटल पेंशन योजना के लिए पंजीकरण
    16. पीएमएनआरएफ दान
    17. चेक बुक अनुरोध
    18. चेक रोकने हेतु अनुरोध
    19. दान

    dd

    कॉर्पोरेट आईएनबी:

    कुछ महत्वपूर्ण विशेषताएं:

    • ग्राहक के संगठनात्मक डिजाइन के अनुसार विन्यास योग्य
    • स्वयं के खातों और अन्य सीबीआई/गैर-सीबीआई खातों में निधि अंतरण
    • टैक्स / यूटिलिटी बिल भुगतान जैसे बिजली, रिचार्ज आदि
    • बड़ी संख्या में जुड़े लाभार्थियों से लाभार्थी खोजने का विकल्प
    • बड़ी संख्‍या में लाभार्थी सृजन / बड़ी संख्‍या में लाभार्थी विलोपन
    • गैरसीबीआई और एनईएफटी लेनदेन के लिए बड़ी संख्‍या में फ़ाइल अपलोड
    • सुरक्षित दूसरे कारक प्रमाणीकरण के रूप में डिजिटल हस्ताक्षर
    • जमा शेष देखना एवं खाता विवरणी
    • अपने संगठन के लिए ईपीएफ योगदान का भुगतान करे
      • सरकारी खजाने के लिए फ़ाइल अपलोड के माध्यम से भुगतान करने की विशेषता
    • Facility to generate customised account statement.

     

    इंटरनेट बैंकिंग कितना सुरक्षित है ? 

    इंटरनेट बैंकिंग सुविधा केवल उन्‍हीं सर्वर पर होस्‍ट की जाती है जो सर्वर बैंक के डाटा सेंटर में रखे जाते हैं. ग्राहक के कम्‍प्‍यूटर एवं वेबसाइट के मध्‍य संबंध सुरक्षित एवं गोपनीय है. किसी भी लेन देन को प्रमाणीकरण के कम से कम दो कारकों जैसे उपयोगकर्ता आईडी + पासवर्ड एवं चुने हुए दूसरे कारक ( जैसे ओटीपी / ग्रिड कार्ड  / डिजिटल हस्‍ताक्षर ) का उपयोग कर प्रमाणित किया जाता है. कभी कभी ग्राहक के उपयोग पेटर्न में कुछ बदलाव के लिए एक और प्रमाणीकरण सिस्‍टम द्वारा सुरक्षा प्रश्‍न के रूप में पूछा जा सकता है. इसके अतिरिक्‍त बैंक के बाहर निधि अंतरण लाभार्थी को जोड़ने के बाद ही संभव होता है जो 4 घंटे की कूलिंग अवधि के पश्‍चात सक्रिय होता है. सभी लेन देन के लिए एसएमएस अलर्ट पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भेजे जाते हैं. किसी भी समस्‍या के कारण ग्राहक द्वारा खाता केवल देखने के लिए परिवर्तित किया जा सकता है. 

    क्‍या मैं विदेशी मुद्रा / ऐसे क्षेत्र में जहां एसएमएस अलर्ट प्राप्‍त होना कठिन है, में इंटर नेट बैंकिंग का उपयोग कर सकता हूं ? 

    जी हां, इंटरनेट बैंकिंग लेनेदेन को ग्रिड / ई मेल पर प्राप्‍त ओटीपी / डिजिटल हस्‍ताक्षर जैसे वैकल्‍पिक विकल्‍पों का उपयोग कर प्रमाणित किया जा सकता है.

    इंटरनेट बैंकिंग की सुलभता के लिए न्‍यूनतम सिस्‍टम आवश्‍यकताएं क्‍या हैं ? 

    इंटरनेट बैंकिंग किसी भी लेपटॉप अथवा डेस्‍कटॉप पर इंटरनेट एक्‍सप्‍लोरर – 11, क्रोम – 30 अथवा इससे ऊपर, मोजिला – 27 अथवा इससे ऊपर, सफारी – 5 अथवा इससे ऊपर जैसे ब्राउज़र का उपयोग कर सुलभ किया जा सकता है. डेस्‍कटॉप / लैपटॉप पर एक अच्‍छा इंटरनेट कनेक्‍शन उपलब्‍ध होना चाहिए.

    मैं इस सुविधा को लॉक कैसे कर सकता हूं ? 

    इंटरनेट बैंकिंग सुविधा तीन बार गलत प्रयासों पर लॉक हो जाती है, अत: ग्राहक स्‍वयं ही इस सुविधा को लॉक कर सकता है एवं ऑन लाइन पासवर्ड सृजित कर अनलॉक कर सकता है.