अपने जमा राशि को गुणक में बढ़ायें
अर्जित ब्याज मूलधन में वापस जुड़ जाता है जिससे आपको एक प्रभावी ब्याज दर मिलती है जो अनुबंधित ब्याज दर से अधिक होती है । यह आपके जमा को तेजी से बढ़ाने के लिये एक आदर्श योजना है ।
जमा राशि :
आप कम से कम रु. 100/- तथा रु. 100/- के गुणक में राशि को जमा कर सकते हैं .
जमा की अवधि :
आप कम से कम 6 माह से अधिकतम 120 माह तक के लिये खाता खोल सकते हैं ।
ब्याज की दर :
ब्याज की दर चयनित अवधि के लिये जमा की तिथि पर प्रचलित उचित दर के बराबर की होगी ।
जमा प्रमाण-पत्र :
बही में खाता खोलने के बाद, आपको एक पूर्ण विवरण यथा; क्रम.सं, आपका नाम, जमा की राशि, जमा की अवधि, जमा का दिनांक, देय जमा का दिनांक, जमा की ब्याज दर तथा परिपक्वता निधि आदी मुद्रित प्रमाण-पत्र (धन गुणक जमा प्रमाण-पत्र ) प्रदान की जायेगी ।
असामयिक भुगतान :
परिपक्वता के पूर्व भुगतान प्रचलित नियमों के अनुसार किया जायेगा ।
ऋण/अग्रिम :
जमा राशि पर ऋण/अग्रिम की सुविधा योजना के अंतर्गत प्रचलित नियमों के अनुसार उपलब्ध है ।